कलान-शाहजहांपुर
तहसील कलान में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में 36 जन शिकायतें प्राप्त हुयीं। जिनमें से मौके पर एक का ही निस्तारण हो सका।
शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ. सुरेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
अपर जिलाधिकारी डॉ. सुरेश कुमार, एसडीएम कलान महेश कुमार कैथल व क्षेत्राधिकारी जलालाबाद अजय कुमार राय ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान 36 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें राजस्व विभाग की 12, पुलिस विभाग की 10, आपूर्ति विभाग की 11 व अन्य विभागों की शिकायतें प्राप्त हुई। मौके पर एक ही शिकायत का निस्तारण हो सका। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक कलान गौरव त्यागी, प्रभारी निरीक्षक मिर्जापुर विनोद कुमार तोमर थानाध्यक्ष परौर सुंदर लाल वर्मा समेत कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।