हरदोई, हत्याहरण तीर्थ पर लगा गंदगी का अंबार,श्रद्धालु भक्त परेशान

लाखो की संख्या में हत्याहरण तीर्थ पर आते है श्रद्धालु भक्त

हरदोई।पौराणिक तीर्थ हत्याहरण में गंदगी का अंबार लगने से आने वाले श्रद्धालुओं ने रोष प्रकट किया है। वहा के नागरिकों ने उपजिलाधिकारी संडीला का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए उचित कदम उठाए जाने की मांग की है।


राम नाम संकीर्तन की देखरेख कर रहे पंकज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय प्रस्तावना सहित कई प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के समक्ष रूबरू होते हुए बताया कि हत्याहरण तीर्थ पर
भादो मास के महीने में चार रविवारो को भारी मेला लगता है।मेले में दूर दराज से श्रद्धालु भक्त आकर तीर्थ में स्नान कर अपने किए हुए पाप को धुलते है।मैदान में मेला समाप्त होने के बाद भी अब भी मेला लग रहा है।लेकिन मेला मैदान में गंदगी का ढेर लगा होने से श्रद्धालुओ को वहा से निकलना दूभर हो रहा है।तहसील प्रशासन यदि गंदगी पर ध्यान दे दे और सफाई अभियान चला देने का काम कर दे तो न सिर्फ मैदान स्वच्छ हो जाएगा, बल्कि नागरिकों का कष्ट भी दूर हो जाएगा।पंकज सिंह चौहान ने समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *