शाहजहांपुर,काव्यगोष्ठी के साथ मनाई गई भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी व मदनमोहन मालवीय की जयंती

कलान-शाहजहांपुर

तहसील कलान क्षेत्र नयागांव बग्गरा में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी व महान समाज सुधारक महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय की जयंती के शुभ अवसर पर जनता जनार्दन पूर्व माध्यमिक विद्यालय नयागांव में काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का आयोजन विद्यालय प्रबंधक डी के सिंह यादव की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
काव्यगोष्ठी के प्रारंभ में विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। उसके पश्चात सरस्वती वंदना के साथ अखिल भारतीय उदीयमान कवि कवित्त उत्थान समिति के संस्थाध्यक्ष अजय कुमार “अनपढ़” ने कुशल सञ्चालन किया।
कार्यक्रम में पधारे कलमकारों ने अपनी सुन्दर व मधुर रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि रजनीश कुमार ‘निराला’ ने “मेरा पत्थर से टूटा है दर्पण मगर” के साथ शुभारंभ किया। तो वहीं कवि पुष्पेन्द्र दुबे तूफान ने देशप्रेम से ओतप्रोत ‘वीरों की है अमिट कहानी तिरंगा जिन्दाबाद रहे’ सुनाकर वाहवाही लूटी।भानु सक्सेना ने वीर रस से भरे ‘भारत अद्भुत सदा रहा है’ से गोष्ठी में चार चांद लगा दिए। कवि राजवीर सिंह ने ‘सुबह शाम बाबुल के बगीचे में चहकती हैं बेटियां’ सुनाकर वहां मौजूद लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया।
तो वहीं हरदोई से तशरीफ़ लाए मोहम्मद मुबीन ‘घायल’ ने ‘हमारी माँओं ने हमे यही सिखाया है’ से शमां बांधा। इसके बाद आकाश पांडेय ‘अम्बर’ ने गज़ल और शेर से वाहवाही लूटी।उन्होंने सुनाया की ‘ घर जब भी पांव हमारे निकलेंगे,केवल दीप जलाने’।अजय कुमार अनपढ़ ने ‘वक्त तुम्हें परिभाषा देगा’ से व्यंग्य की पताका लहराई।
वहीं हाथरस के कवि चेतन उपाध्याय ने ‘तुम्हारी नजर में जो इंकलाब है, वतन जानता है आया चुनाव है’ के साथ सच से रूबरू कराया।
अंत मे कार्यक्रम अध्यक्ष डी के सिंह यादव ने “खुशी के लिए ये चमन देंगे..वतन के यह माली वतन बेंच देंगे’ सुनाकर सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में ग्राम पंचायत अध्यक्ष वीरपाल सिंह सहित बहुत से गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *