ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से ट्रैक्टर चालक की गिरकर हुई मौत,मौत से परिवार में मचा कोहराम

कलान-शाहजहांपुर

ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से ट्रैक्टर चालक की गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलान ले गई।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कलान थाना क्षेत्र के गांव उमदापुर निवासी केशराम पुत्र रोशन लाल अपने ट्रैक्टर से ढाई घाट के लिए गया हुआ था और वापस में अपने गांव उमदापुर आ रहा था। तभी नौगवां मुबारिकपुर गांव के समीप स्टेट हाईवे पर ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। जिससे ट्रैक्टर चालक केशराम ट्रैक्टर से गिर गया।जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल ले गयी। वहीं परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया है। उधर जब इस संबंध में कलान के प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नौगवां मुबारिकपुर में ट्रैक्टर से गिरने के कारण एक युवक की मौत की सूचना मिली थी। मृतक केशराम के परिजनों ने किसी के विरुद्ध कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया है और पंचनामा कराने के लिए भी मना कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *