योगी सरकार ने छुट्टा पशुओं से किसानों की फसलें हो रही बर्बाद
कलान-शाहजहांपुर
छुट्टा पशु फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। तहसील कलान क्षेत्र में इससे परेशान ग्रामीणों ने रविवार को छुट्टा जानवरों को गुलौथी गाँव के प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया।
रविवार को सैकड़ो की संख्या में छुट्टा पशुओ के झुंड को ग्रामीणों ने प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया।किसानो का कहना है कि हम समय रात दिन खेतोँ की रखवाली करते ही गुजर जा रहा है।जिससे कि बाहर ओस में लेटने से गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहें हैं। प्रशासन हम लोगो कोई सुध नहीं ले रहा है।मोदी जी ने चुनाव से पहले आवारा पशुओ के लिए जो वायदे किये थे।वो और उनके अधिकारी सब भूल गए हैं। वहीं किसान मनोहर कश्यप का कहना है कि अगर किसानो की स्थिति यही बनी रही तो भाजपा को आने वाले चुनाव में हम किसानो से मुँह की खानी पड़ेगी। वहीं आज रविवार का दिन होने के कारण अभी तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था।
बता दें कि इस तरह की घटनायें पुरे प्रदेश में हो रही हैं। जिसके बाद भी शासन और प्रशासन मौन है।