जौनपुर,प्रदेश स्तरीय श्री यादवेश क्रिकेट क्लब का गाजे- बाजें के साथ हुआ उद्धघाटन

प्रयागराज व लखनऊ की टीम ने जीता उद्घघाटन मैच

खेल को खेल की भावना से ही खेले: लकी यादव

नौपेड़वा(जौनपुर) प्रदेश स्तरीय श्री यादवेश क्रिकेट क्लब खेल के 39 वें वर्ष की प्रतियोगिता रविवार को गाजे-बाजे के साथ शुरू हुई। खेल प्रतियोगिता के उद्घघाटन मैच में प्रयागराज व लखनऊ की टीम ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वी टीम को पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर गई। खेल शुरू होने से पूर्व मुख्य अतिथि मल्हनी विधायक लकी यादव ने प्रतियोगिता का उद्घघाटन फीता काटकर किया

अपने संबोधन में लकी ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेले। खेल में हार के बाद अपने प्रतिद्वंद्वी टीम से सीख अवश्य लेनी चाहिए।
उद्धघाटन मैच पहला मैच भानू सिंह एकेडमी प्रयागराज एवं सारनाथ वाराणसी एकेडमी टीम के बीच खेला गया। टॉस प्रयागराज ने जीत कर निर्धारित 15 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। जिसमें अखिल कश्यप नाबाद 100 रन बनाए। जवाब में सारनाथ वाराणसी की टीम 8 विकेट के नुकसान पर मात्र 145 रन ही बना सकी। अखिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच सुल्तानपुर बनाम लखनऊ के बीच खेला गया। टॉस सुल्तानपुर ने जीत पहले बैटिंग करतें हुए निर्धारित ओवर में 73 रन बनाकर आल आउट हो गई। जवाब में उतरी लखनऊ की टीम बिना विकेट खोए लक्ष्य को हासिल कर विजेता बन गई। मैच में शिवा 5 विकेट प्राप्त किये जिन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। मैच के अंपायर संदीप सिंह व मोहम्मद अनीश रहें। कमेंट्री आयोजक मंगला यादव ने किया। इस दौरान रामयश यादव, डॉ. जनार्दन यादव, पूर्व प्रधानाचार्य लालबहादुर यादव, बृजेश यादव, आरबी यादव, अखिलेश, विमल, राधेश्याम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें। मैच के आयोजक मंगला ने बताया कि विजेता टीम को एक लाख एकसठ हजार तथा उपविजेता टीम को एकसठ हजार व मैन आफ द मैच खिलाड़ी को बाईक प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *