पीड़िता के भाई की तहरीर पर 5 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
कलान-शाहजहांपुर
कलान थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक व्यक्ति ने कलान थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाते हुए बताया कि बीती 23 दिसम्बर की रात करीब 9 बजे उसकी की बहन घर से यह कहकर गयी थी कि ‘मैं चाचा के घर जाकर अभी वापस आ रही हूँ’। पीड़ित का आरोप है कि काफी समय बीत जाने के बाद भी जब उसकी बहन वापस नही आई तो उसकी मां पीछे से गयी तो पता चला कि गांव के रंजीत यादव पुत्र भुमिराज अपने अन्य साथी शेखर पुत्र शेरसिहं तथा डल्लू के साथ शेर सिंह पुत्र रामगोपाल की बोलेरो गाडी से उसकी नाबालिग बहन को बहला-फुसलाकर कही भगा ले गया है। उसने अपनी बहन की काफी तलाश की तथा उक्त लोगों के परिवार पर दबाव बनाया तो उक्त लोग 26 दिसम्बर को हरिद्वार से लाकर बदांयू बस अड्डा के पास छोड़कर भाग गये। उसे इसकी जानकारी हुई तो वह अपनी बहन को बस अड्डा से अपने घर लाया। तब उसकी बहन ने रो-रोकर उक्त लोगो की सारी करतूते बताई। आरोप है कि सभी लोग दबंग एवं बदमाश किस्म के लोग है। तथा गांव के प्रधान भी मिले हुए है। किशोरी के भाई ने कलान थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस ने रंजीत यादव, शेखर, डल्लू, शेर सिंह, ग्राम प्रधान समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
उधर जब इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कलान बृजेश कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र से किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया था। तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।