जौनपुर,मछलीशहर तहसील के राजस्व विभाग के सौजन्य से गरीब , निराश्रितों , असहायों को निःशुल्क कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल वितरण का कार्यक्रम हल्का लेखपाल परमानन्द मिश्र व सहयोगी के रूप में शेखर मिश्र एवं शिवम मिश्र के द्वारा किया गया। ग्राम सभा पराहित के ग्राम प्रधान विनोद कुमार सरोज ,राजकुमार सरोज की उपस्थिति में
जगवंती , तिलरा , कमला देवी व मानिक चंद को व ग्राम सभा रामनगर में ग्राम प्रधान प्रहलाद के नेतृत्व में आदित्य प्रकाश एवं ग्राम सभा ईटहा में ग्राम प्रधान मीरा दुबे के नेतृत्व में शिवजन्ती , जयप्रकाश को निःशुल्क कम्बल दिया गया। साथ ही भिखारीपुर खुर्द ग्रामप्रधान संतोष कुमार मिश्रा(बबलू भैया) के नेतृत्व में जड़ावती , बसंती , रमेश चंद , दुर्गावती को राजस्व विभाग द्वारा निःशुल्क कम्बल वितरित किया गया। हल्का लेखपाल परमानंद मिश्र व सहयोगी शेखर मिश्र ने आज नववर्ष पर निराश्रितों को निःशुल्क कम्बल वितरण करके पुनीत कार्य से नए वर्ष 2023 की शुरुआत की। ग्राम प्रधान विनोद कुमार सरोज व ग्राम प्रधान संतोष मिश्रा ने नववर्ष पर राजस्व विभाग के द्वारा इस पुनीत कार्य की सराहना की।