कलान-शाहजहांपुर
थाना मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम हरिहरपुर निवासी सतीश ने पड़ोसी ग्राम बड़ा पहरुआ निवासी रविन्द्र सहित पांच लोगों के विरुद्ध पशुओं से धान की फसल को नुकसान पहुंचाने तथा विरोध करने पर लाठी-डंडों और तमंचे की वट से मारपीट कर घायल कर देने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
सतीश ने बताया कि वह शुक्रवार साँय करीब चार बजे अपने खेत मे धान की फसल की रखवाली करने गया था।तभी उसने देखा कि पड़ोसी ग्राम बड़ा पहरुआ निवासी रविन्द्र,होवेंद्र,कल्लू,पिंटू व वेदराम उसके धान की फसल में से लगभग सौ गाय-भैंस निकाल रहे थे। उसके मना करने पर उक्त सभी लोग गाली देते हुए उसे लाठी-डंडों और तमंचे की वट से मारने पीटने लगे। जिससे उसके काफी चोटें आयी हैं।
मारपीट होते देख खेतों पर काम कर रहे कई लोग दौड़कर मौके पर आये और उसे बचाया। आरोपी जाते जाते धमकी दे गये कि ऐसे ही तुम्हारी फसल चरा देंगे। जिस दिन देर रात में फसल की रखवाली करते मिल गये उसी दिन तुम्हें जान से मारकर रामगंगा में फेंक देंगे। लाश का भी पता नहीं चलेगा।प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार तोमर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।