वाराणसी,सूचना के अधिकार के सकारात्मक प्रयोग से भ्रष्टाचार पर लगेगा अंकुश- वल्लभाचार्य पांडेय

परामर्श शिविर में लोगों को जन अधिकार के प्रति सचेत किया गया।
सूचनाधिकार, शिक्षा का अधिकार और जन हित गारंटी एक्ट के प्रयोग के लिए शिविर का आयोजन किया गया

वाराणसी: मंडुआडीह, 20 अप्रैल 2023
सूचना का अधिकार अभियान उत्तर प्रदेश और सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट के तत्वावधान में वृहस्पतिवार को महमूरगंज स्थित पासपोर्ट कार्यालय के समक्ष जन अधिकार जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों को सूचना के अधिकार, शिक्षा के अधिकार और जन हित गारंटी कानून के अधिकतम प्रयोग के लिए प्रेरित किया गया।

इस अवसर पर आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पांडेय ने कहा कि समाज मे व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए आमजन को जागरूक होना होगा और जन अधिकारों का अधिकतम प्रयोग सकारात्मक दृष्टिकोण से करना होगा।

इस अवसर पर रेड ब्रिगेड ट्रस्ट के सचिव अजय पटेल ने कहा कि अनिवार्य और निःशुल्क शिक्षा के अधिकार के तहत वंचित वर्ग के बच्चों को निजी स्कूलो में शिक्षा की व्यवस्था है इसका नियमानुसार प्रयोग होना चाहिए।

एक देश समान शिक्षा अभियान के संयोजक दीन दयाल सिंह ने कहा कि जन हित गारंटी कानून के प्रयोग से समयबद्ध सेवाएं मिल सकती है और सरकारी कार्यालय में व्याप्त अनियमितता पर रोक लग सकती है।

इस अवसर पर पर्चा वितरण करके लोगों को जागरूक किया गया।
आयोजन में प्रदीप सिंह, विनय सिंह, अमित राजभर, महेंद्र राठौर, राजकुमार गुप्ता, रैनी सिंह, डॉ इंदु पांडेय, राजकुमार पटेल आदि की प्रमुख भूमिका रही।
राजकुमार गुप्ता
वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *