कोई भी निर्वाचन कार्मिक किसी व्यक्ति का आत्थिय स्वीकार नहीं करेंगा:- सौम्या गुरूरानी
भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखे:-प्रभारी अधिकारी कार्मिक
हरदोई, स्थानीय रसखान प्रेक्षागृह में नगरीय निकाय में लगे मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय व तृतीय अन्तिम दिन के आहूत प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए सीडीओ/प्रभारी अधिकारी कार्मिक सौम्या गुरूरानी कहा कि अधिकारी निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन तथा जिलाधिकारी महोदय के दिये निर्देशानुसार जनपद की समस्त नगरीय निकायो के चुनाव में पूरी पार्यदर्शिता बनाये रखते हुए मतदान शान्ति पूर्ण, निष्पक्ष कराये और पद की गरिमा बनाये रखें। उन्होने कहा मतदान के दौरान मतदान केन्द्र पर कोई भी एजेन्ट, प्रत्यासी एवं मतदाता आदि मोबाइल लेकर एवं इलेक्ट्रानिक घड़ी भी पहन कर नहीं जायेगा और अधिकृत बूथ एजेन्टों को मतदान बूथ के बाहर ही बैठाया जायेगा।
सीडीओ ने कहा कि बूथ पर रवाना होने से पहले पीठासीन अधिकारी समस्त चुनाव कराने वाली सामग्री का मिलान कराकर ही पूरी टीम के साथ मतदान केन्द्र के लिए रवाना होगें। उन्होने कहा कि निर्वाचन बूथों पर तैनात महिला अधिकारियों/कर्मचारियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी मतदान केन्द्र पर लगे पुरूष अधिकारी/कर्मचारियों की होगी। उन्होने कहा कि गर्मी को ध्यान में अधिक से अधिक पेय पदार्थो को सेवन करें और किसी भी परेशानी होने पर तत्काल डाक्टर को दिखाये और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। सीडीओ ने कहा कि पीठासीन अधिकारी मतदान केन्द्र पर किसी प्रकार की व्यवस्था में कमी होने पर तत्काल सेक्टर मजिस्टेªट तथा ईओ से सम्पर्क कर व्यवस्थायें ठीक करायें और कोई भी निर्वाचन कार्मिक किसी व्यक्ति का आत्थिय स्वीकार नहीं करेंगा और मतदान केन्द्र पर ही रात्रि विश्राम के बाद 04 मई की प्रातः 07 बजे से चुनाव कराना प्रारम्भ करेगें। प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षण बीके दुबे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम प्रकाश वर्मा तथा जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।