इटावा,जिले के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को मिला कायाकल्प अवार्ड

बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने पर मिलता है कायाकल्प अवॉर्ड

इटावा 27 अप्रैल 2023।

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा सफाई समेत सात मानकों पर खरा उतरने पर जिले के पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर,उदी, बसरेहर,महेवा, सरसईनावर को कायाकल्प अवार्ड मिला। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ गीता राम ने दी।
उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधीक्षक डॉ गौरव, डॉ सुशील, डॉ विकास, डॉ उदय, डॉ विनोद को बधाई देता हूं। सभी की मेहनत से ही कायाकल्प अवॉर्ड मिला है।
उन्होंने कहा कि जिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को अवार्ड इस बार नहीं मिल पाया है। वह प्रयासरत रहें। अपने स्वास्थ्य सेवाओं और मानकों के आधार पर भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करें। इससे अगली बार इस अवार्ड की श्रेणी में उनका नाम भी आए। सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य इकाइयों पर विशेष रूप से अस्पताल के रखरखाव,साफ-सफाई, बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट, इन्फेक्शन कंट्रोल प्रैक्टिसेज, हाइजीन प्रमोशन, पेशेंट फीडबैक का मूल्यांकन होता है जिन स्वास्थ्य केंद्रों को 70 फीसद से अधिक अंक मिलते हैं उन्हें कायाकल्प अवार्ड दिया जाता है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोडल आरसीएच डॉ बी एल संजय ने कहा कि यह हर्ष की बात है जनपद में पांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प अवॉर्ड मिला है। मैं आशा करता हूं आने वाले समय में यह सभी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करते हुए बेहतर प्रदर्शन कर बेहतर रैंक हासिल करेंगे।

जिला परामर्शदाता क्वालिटी इंश्योरेंस डॉ रहीसुद्दीन ने बताया कि कायाकल्प अवॉर्ड स्कीम के अंतर्गत पूरे प्रदेश में कुल 327 चिकित्सा इकाइयों का एसेसमेंट किया गया।
उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का इंटरनल,पियर एवं एक्सटर्नल एसेसमेंट किया गया जिसमें जसवंतनगर सीएचसी को 76.86,महेवा सीएचसी को 76.14,उदी को 75.43, बस रेहर को 74.29,सरसई नावर को 71.71अंक प्राप्त हुए।इसी आधार पर सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प अवार्ड प्राप्त हुआ और सभी समुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सरकार की तरफ से इनाम स्वरूप एक लाख की राशि मिलेगी इस राशि में 75 फ़ीसदी अस्पताल के विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा और 25 फ़ीसदी संबंधित अस्पताल के स्टाफ को प्रोत्सहित करने के लिए खर्च होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *