खैराबाद सीतापुर दिनांक 28.04.2023 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में महानिदेशक स्कूल शिक्षा के आदेशानुसार गठित मूल्यांकन प्रकोष्ठ का उद्घाटन प्राचार्य उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद सीतापुर के द्वारा किया गया।
प्रकोष्ठ के पहली काल प्राचार्य के द्वारा की गई एवं तत्पश्चात प्रकोष्ठ सदस्यों द्वारा ऑडियो/वीडियो कॉल के माध्यम से जनपद सीतापुर के विकासखण्ड ऐलिया, बेहटा, कसमण्डा, खैराबाद एवं हरगाँव के विभिन्न प्राथमिक/ उच्च प्राथमिक/ कम्पोजिट विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं से वार्ता में राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा दिए गए चेक लिस्ट के आधार पर चर्चा की गई एवं विद्यालय में संचालित की जा रही गतिविधियों/अकादमिक कार्यों की प्रगति पर विधिवत जानकारी प्राप्त की गयी। साथ ही विद्यालयों के अकादमिक सहयोग हेतु मूल्यांकन प्रकोष्ठ द्वारा अपेक्षित दिशा निर्देश एवं सुझाव प्रदान किया गया। मूल्यांकन प्रकोष्ठ में अध्यक्ष के रूप में प्राचार्य डायट श्री ओम प्रकाश यादव, सदस्य के रूप में प्रवक्ता श्री अमित कुमार, श्री अमित वर्मा, श्री शाह खालिद एवं श्रीमती स्नेहलता वर्मा रहे तथा तकनीकी सहयोग श्री शशाँक तिवारी के द्वारा दिया गया ।