मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम भी मौके पर पहुंची
कलान-शाहजहांपुर
थाना कलान क्षेत्र के गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई।सविता की लाश उसके घर में पड़ी मिली।मायके वालों ने पति और अन्य ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।
थाना क्षेत्र के गांव आंधीदेई निवासी ओमवीर की पत्नी सविता (22 )की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मायके वालों ने मृतका के पति एवं अन्य ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।
कांट थाना क्षेत्र के ग्राम ताहरपुर निवासी राजेश पुत्र लालाराम ने थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी बहन सविता की शादी ग्राम आंधीदेई निवासी लटूरी के पुत्र ओमवीर के साथ लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व हुई थी। उसकी बहन और ससुराल वालों से आए दिन दहेज की मांग को लेकर विवाद होता रहता था। बताते हैं कि चार दिन पहले भी सविता का उसके पति एवं उसके परिजनों से विवाद हुआ था।जिसमें मारपीट भी की गई।सविता ने अपने पति ओमवीर के हाथ पैर मुंह से काट लिया था।घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी पुलिस फोर्स के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों की दी।नायब तहसीलदार पूनम मधुकर भी घटनास्थल पर पहुंची।विधि विज्ञान प्रयोगशाला की फील्ड यूनिट ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किये।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु पोस्टमार्टम हाउस शाहजहांपुर भेज दिया है।
उधर जब इस संबंध में कलान के प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतका सविता के भाई राजेश ने प्रार्थना पत्र दिया है।मामले की जांच की जा रही है।प्रथम दृष्ट्या मामला हत्या का प्रतीत होता है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।