हरदोई। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा हिंदी माह के अंतर्गत रफ़ी अहमद किदवई इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए आयोजित निबंध लेखन एवं काव्य पाठ प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को आज विद्यालय के प्रांगण में आयोजित हिंदी दिवस 2023 पुरस्कार -वितरण समारोह में बैंक के अग्रणी जिला प्रबंधक अरविंद रंजन के द्वारा नकद राशि एव प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। नकद राशि प्रतिभागी के बैंक बचत खाता खोलकर अंतरित की गई। बैंक अधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि इससे विद्यार्थियों के जीवन में बचत की आदत विकसित होगी।
निबन्ध प्रतियोगिता हेतु वैभव मिश्रा, लईक अहमद तथा आयुष कटियार को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया जबकि काव्य वाचन प्रतियोगिता हेतु प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः सौरभ वर्मा, आयुष कटियार एवं अनूप कुमार को प्रदान किया गया।
प्रत्येक प्रतियोगिता हेतु 2 सांत्वना पुरस्कार सहित सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता पुरस्कार भी दिया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद के वयोवृद्ध पत्रकार एवम समाजसेवी श्री अरुणेश वाजपेयी जी ने की। कार्यक्रम का संचालन बैंक ऑफ इंडिया के राजभाषा अधिकारी राकेश कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डॉ. अमित कुमार वर्मा जी के द्वारा किया गया। हिंदी शिक्षक डॉ देश दीपक शुक्ल जी ने कार्यक्रम का प्रबंधन पक्ष संभाला। इस अवसर विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अतिरिक्त लगभग 125 प्रतिभागी विद्यार्थी उपस्थित रहे।