कमलापुर सीतापुर,विकासखंड कसमंडा के कम्पोजिट विद्यालय दाउदपुर में शत प्रतिशत उपस्थित को बढ़ावा देने के लिए माह अप्रैल में 100 प्रतिशत उपस्थित वाले बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी संतोष मिश्रा के द्वारा प्रत्येक बच्चे को एक-एक स्कूल बैग दिया गया जिसमें कक्षा दो की निहारिका ,कक्षा 4 की शालू व सुमित ,कक्षा 6 सरिता एवं राधा, कक्षा 7 में शुभम व बंदना, कक्षा आठ में सतेंद्र, राम बहादुर, रंजीत को बैग देकर बच्चों को सम्मानित किया गया ।बीईओ कसमंडा ने बताया इन बच्चों के द्वारा अप्रैल माह में प्रतिदिन विद्यालय आकर पठन-पाठन कार्य किया गया बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए एक पहल की गई जिससे अन्य बच्चों में भी प्रतिदिन विद्यालय आने की उत्सुकता बढ़े।
सरकार के द्वारा भी स्कूल चलो अभियान के तहत विद्यालय आने के लिए विभिन्न तरीके से ग्रामीणों व अभिभावकों एवं बच्चों को जागरूक किया जाता है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका यासमीन बेगम,पुष्पिता यादव,लकी शुक्ला, रत्ना शर्मा,अर्चना रस्तोगी सहित स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे।