इटावा‘सारथी’ वाहन परिवार नियोजन का बनेगा ‘सारथी’

शहर व गांव घूम-घूम कर सारथी वाहन बताएंगे छोटे परिवार का महत्व

इटावा 21 जनवरी, 2023

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के तहत शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से आरसीएच नोडल डॉ बीएल संजय ने सारथी वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। सारथी वाहन जनपद के आठ ब्लाकों में और नगरीय क्षेत्र में भ्रमण कर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता फैलाएगा। नए गर्भनिरोधक उपायों अंतरा इंजेक्शन और छाया टेबलेट के बारे में जानकारी दी जाएगी। छोटे परिवार के फायदे बताते हुए परिवार नियोजन के स्थाई व अस्थाई संसाधन अपनाने के लिए जनमानस को जागरूक किया जाएगा।

डॉ बीएल संजय ने बताया कि ऐसे दम्पत्ति जिनके दो या उससे अधिक बच्चे हैं, उन्हें नसबंदी के प्रति प्रेरित किया जाएगा तथा अंतराल की विधियों अंतरा, छाया, माला एन, कॉपर टी के बारे में जिंगल के माध्यम से जागरूकता की जायेगी। इसी उद्देश्य से सारथी वाहन निकाले जा रहे हैं। एएनएम और सीएचओ ऐसे योग्य दंपति से संपर्क कर काउंसिलिंग करेंगे, जिनका परिवार पूरा हो गया है या दो बच्चों में अंतर रखना चाहते हैं। लाभार्थियों को माला एन, छाया, कंडोम, अंतरा इंजेक्शन, पुरुष नसबंदी आदि के बारे में जानकारी दी जाएगी।

परिवार नियोजन व लॉजिस्टिक प्रबंधक अमित विश्वकर्मा बताया की प्रति ब्लॉक तीन यानी आठों ब्लाकों में कुल 24 और नगरीय क्षेत्र में 2 सारथी वाहन संचालित किए जाएंगे। सारथी वाहन का संचालन 21 से 24 जनवरी तक किया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस दौरान अंतरा इंजेक्शन और छाया टेबलेट के बारे में जागरूकता फैलाई जाएगी। परिवार नियोजन के दोनों नए साधन हैं और काफी कारगर हैं। बगैर किसी साइड इफेक्ट के महिलाएं इन्हें अपना सकती हैं। इन दोनों साधनों से दो बच्चों के बीच अंतर रखना आसान हो गया है। अंतरा त्रैमासिक इंजेक्शन है, जबकि छाया टेबलेट पहले तीन माह तक सप्ताह में दो दिन और उसके बाद सप्ताह में एक दिन खानी होती है। आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम के माध्यम से गांव-गांव इसका प्रचार कराया जा रहा है। अंतरा इंजेक्शन और छाया टेबलेट ब्लाक के उपकेंद्र स्तर तक उपलब्ध है।

इस मौके पर डॉ बलजीत, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ रईसुद्दीन, क्वालिटी कंसलटेंट, अमित विश्वकर्मा जिला परिवार नियोजन एवं लॉजिस्टिक प्रबंधक तथा शिशिर गुप्ता डीएफपीएस व अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *