सिधौली सीतापुर, दिनांक 21/1/2023 को इफको बाजार सिधौली सीतापुर के अंतर्गत ग्राम गड़ियाहसन पुर मे इफको के बिपडन निदेशक आदरणीय योगेंद्र वर्मा सर इफको नई दिल्ली के द्वारा किसान आमिर खान के खेत आलू फसल की प्रगति को देखा गया फसल मे नैनो यूरिया और सागरिका तरल का स्प्रे करवाया गया था। साथ मे श्री sp सिंह सर मुख्य प्रबंधक लखनऊ और सीतापुर के क्षेत्र प्रबंधक श्री शिव चंद्र शुक्ला जी तथा किसान उपस्थित रहे। तत्पश्चात प्रधान मंत्री किसान समृधि केंद्र सिधौली सीतापुर का भ्रमंन किया जिसमे उपस्थित किसानो से आग्रह किया कि आप सभी लोग नैनो यूरिया और तरल सागरिका का स्प्रे करवाइये।
उसी क्रम में श्री शिव चंद्र शुक्ला सर जी के द्वारा किसान सभा का आयोजन किया गया किसानो को नैनो यूरिया और तरल सागरिका, वर्मी कंपोस्ट, जैव उर्वरक, नैचुरल पोटास, एवं सभी जल विलेय उर्वरको के बारे में विस्तार से चर्चा की गई और उपयोग के लिए आग्रह किया गया। और किसानो को जैव उर्वरक (NPK तरल) का निशुल्क वितरन किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रधान मंत्री किसान समृधि केंद्र सिधौली के विक्रय अधिकारी प्रभात कुमार द्वारा किया गया।