भ्रष्टाचार के मामले में अटरिया ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की मुहिम का असर
सिधौली विकास खंड के अटरिया में तैनात ग्राम विकास अधिकारी के उपर 17/08/ 2021 में ग्राम सभा में आवासों, व शौचालयों का बिना निर्माण कार्य पूरा कराए पैसा निकालने के मामले में तथा सिधौली की ग्राम सभा अटरिया में अपात्रों को आवास देने के मामले मे धारा 409 के तहत मुकदमा दर्ज था। पुलिस ग्राम विकास अधिकारी आलोक श्रीवास्तव की जाँच में जुटी थी। इस बीच घोटाले के अपराध पर सम्बंधित सरकारी अधिकारियों द्वारा पुस्टि होते ही पुलिस ने आरोपी ग्राम विकास अधिकारी पर 43 आवास लाभार्थियों के नाम 3190000 रुपये की धनराशि का गमन कर दुरुपयोग के आरोप मे गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गई।
ग्रामीणों के शिकायत पर भ्रष्टाचार का हुआ था खुलासा
ग्राम सभा में प्रधानों व ग्राम विकास अधिकारी के इस भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों के द्वारा मोर्चा खोल दिया गया था। शिकायत के बाद जांच में भ्रष्टाचार व पैसे के बंदरबांट का मामला उजागर हुआ था। जिसके बाद संबंधित ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।