कमलापुर-
विकासखंड कसमंडा में ग्राम सरैया में युवाओं ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर महाराणा प्रताप को याद किया ।इस अवसर पर पंकज सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप नाम है वीरता और वचन की एक अद्भुत मिसाल का महाराणा प्रताप का चरित्र दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है
उन्होंने अपने जीवन में कठिन संघर्ष करके भारत वासियों को मुगलों के जुल्मों से मुक्त दिलवाने का काम किया ऐसे महान पुरुषों के त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है बताया ऐसे महान पुरुषों के जीवन व शिक्षाओं पर चलते हुए हमें देश की मजबूती के लिए काम करना होगा विदेशी वस्तुओं को छोड़कर स्वदेशी अपनाएं तथा राष्ट्र के स्वाभिमान के लिए जी जान से काम करें महाराणा प्रताप ने जो कुर्बानी दी है उसकी मिसाल नहीं मिलती अब समय आ गया है कि देश में ऐसे संस्कार का वातावरण तैयार किया जाए जिससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिले। इस अवसर पर ऋषभ प्रताप सिंह, वेद सिंह, पंकज सिंह, राहुल सिंह ,नीरज सिंह ,विकास सिंह , बिक्कू सिंह,मोहम्मद हारून , गुड्डू सिंह, अमित सिंह, ज्ञानेंद्र धनगर , विशाल सिंह ,रिंकू सिंह, सहित क्षत्रिय व अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे