हरदोई,महासंपर्क अभियान और कार्यकर्ताओं के दम से जीतेंगे 2024 : राम बहादुर सिंह

भाजपा हरियावां मंडल की भाजपा महासंपर्क अभियान बैठक में बोले पीसीएफ डायरेक्टर

हरदोई।

आज हरियावां मंडल की भाजपा महासंपर्क अभियान की बैठक ब्लॉक सभागार हरियावां में हुई। मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा/पीसीएफ डायरेक्टर राम बहादुर सिंह रहे l कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। राम बहादुर ने कहा, महासंपर्क अभियान 01 जून से 30 जून तक है। जिसमें 20 जून तक प्रबुद्ध, व्यापारी, मोर्चों के सम्मेलन लोकसभा क्षेत्र स्तर पर होंगे। इसके बाद 21 से 30 जून तक सभी बूथों की बैठक चलेंगी I 21 जून को योग शिविर और 25 जून को मन की बात कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर शामिल होंगे।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे मंडल अध्यक्ष राम प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि सहित सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन जिला सह संयोजक आशुतोष बाजपेयी आजाद ने किया। इस मौके पर जिला मंत्री मीना वर्मा, जिला कार्यसमिति सदस्य/पूर्व मंडल अध्यक्ष संतोष पांडेय, कवि सतीश शुक्ला, मुनेंद्र सिंह, पूर्व जिला महामंत्री रणवीर सिंह, मंडल महामंत्री इंद्रेश मिश्रा, प्रमोद सिंह, पुनीत पांडे, निशांत सिंह, नितिन कुमार, रतिराम,मनोज राठौर,रजत सिंह, अश्वनी त्रिपाठी, प्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *