हरदोई।शासन व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार एवं सहायक आयुक्त उद्योग ज्ञानेश्वर प्रसाद सहित आज मे0 प्रताप नगर प्लाईवुड इडस्ट्री ग्राम झरोइयां बेनीगंज मे छापेमारी की गयी। मौके पे पाया गया कि कई श्रमिक उक्त फर्म मे कार्य कर रहे थे और प्लाईवुड का निर्माण हो रहा था व प्लाईवुड को चिपकाने हेतु ग्लू तैयार किया जा रहा था, जिसमे कृषि अनुदानित यूरिया का प्रयोग होता पाया गया व मौके पर 13 बोरी यूरिया भारतीय जन उर्वरक परियोजना मैनुफक्वर्ड वाई फर्टिलाइजर्स इण्डिया प्रा0लि0 पायी गयी। श्रमिकों से जानकारी करने पर उनके द्वारा बताया गया कि इसके मालिक जाकिर हुसैन है, जो ग्राम झरोइयां, पो0 बेनीगंज विकास खण्ड कोथावां तहसील सण्डीला जिला हरदोई के निवासी है। मौके पर अनुप अवस्थी निवासी ग्राम व पो0 बेनीगंज विकास खण्ड कोथावां थाना तहसील सण्डीला उपस्थित थे, जिनसे उक्त यूरिया की जानकारी ली गयी तो उनके द्वारा यूरिया आपूर्ति के सम्बन्ध मे स्पष्ट जानकारी नही दे सके। बरामद यूरिया से एक नमूना भी ग्रहित किया गया जिसे परीक्षण हेतु भेजा जा रहा है। जिसके उपरान्त थानाध्यक्ष बेनीगंज को सूचना दी गयी जिस पर मौके पर पुलिस बल उपस्थित हुआ। बरामद 13 बोरी कृषि अनुदानित यूरिया को फर्म के अन्दर एक रूम/कमरे मे समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिती मे रखवाते हुये सील किया गया। सील्ड चाबियों का पैकेट अनूप अवस्थी पुत्र गौरी शंकर अवस्थी नि0ग्रा0 व पो0 बेनीगंज, कोथावां तहसील सण्डीला को सुरक्षा हेतु हस्तगत की गयी। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार,ं सहायक आयुक्त उद्योग ज्ञानेश्वर प्रसाद, अतिरिक्त निरीक्षक मोहन लाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Related Posts
हरदोई, किसान नहरों को न काटे बल्कि कुलाबों से ही सिंचाई करें:-जिलाधिकारी
जर्जर तारों को बदलने करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाए:- एम0पी0 सिंह पशु हानि के मामले में किसानों को…
हरदोई, उ.प्र.उद्योग व्यापार मंडल शाहाबाद एवं प्रतिध्वनि एक गूँज संस्था के सहयोग से मना रक्षासूत्र बंधन कार्यक्रम
शाहाबाद(हरदोई) नगर स्थित आर एन मैरिज हाल में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल एवं प्रतिध्वनि एक गूँज संस्था के द्वारा…
कानपुर,स्कूली बच्चों को भी किया जा रहा फाइलेरिया के प्रति आगाह
फाइलेरिया नेटवर्क सदस्यों ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक बच्चों को बताया- साल में एक बार दवा खाना है, फाइलेरिया…