हरदोई। हरपालपुर कस्बे में मानवता एवं शांति शिविर में श्रोताओं की खासी भीड़ उमड़ रही है इस शांति संदेश शिविर में विश्व शांति दूत एवं विश्व शांति शिक्षा कार्यक्रम के संस्थापक शांति वक्ता प्रेम रावत जी द्वारा शांति संभव है विषय पर दिए गए उद्बोधनो के वीडियो कार्यक्रम दिखाएं और सुनाएं जाते हैं वीडियो कार्यक्रम में प्रेम रावत जी ने स्वास की कीमत को पहचानने को कहा उन्होंने कहा की आती जाती स्वास वह पहचानो जिस शांति की तलाश तुम बाहर करते हो वह तुम्हारे ही अंदर है विश्व शांति दूत प्रेम रावत जी ने कहा की घट में है सूझे नहीं लानत ऐसी जिॅद तुलसी यह संसार को भयो मोतियाबिंद शांति वक्ता प्रेम जी ने कहा मरग नाभि कुंडल बसे मृग ढूंढे बन माहि ऐसे घट घट ब्रह्म है दुनिया जानत नाहि।
कार्यक्रम में श्रोताओ की उमड़ रही भीड़ प्रेम रावत जी के संदेश की सराहना कर रही है कार्यक्रम में सचिन स्वर्णकार आरेंद्र कुशवाहा बदन सिंह यादव भी सहयोग कर रहे हैं कार्यक्रम में प्रेम रावत के अनुयाई अपनी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सचेत ,सतर्क दिखे यही नहीं आगंतुकों का स्वागत भी कार्यक्रम को खास बनाता दिखाई पड़ा फिलहाल इस कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है आयोजक बताते हैं कि यदि आप प्रेम रावत जी के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो प्रेम रावत.काम और टाइम लिस्ट टुडे के माध्यम से अपने मोबाइल पर गूगल के माध्यम से जान सकते हैं।