हरदोई,बेटी बचाओ बेटी पढाओं का संदेश देकर किया गया जागरूक

हरदोई। बालिका सुरक्षा सप्ताह एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शासन एवं जिलाधिकारी हरदोई द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद के रेलवे स्टेशन, जिला महिला चिकित्सालय, बाल परियोजना कार्यालय पिहानी, स्वयंसेवी संस्था समाधान अभियान, कौशल विकास मिशन (सेण्टर सण्डीला ) उच्च प्राथमिक विद्यालय (बरहा, सुरसा) संविलियन व उच्च प्राथमिक विद्यालय (बावन) विभिन्न प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय आदि स्थानों पर बेटियों की सुरक्षा सम्मान व स्वावलम्बन हेतु शपथ ग्रहण एवं हस्ताक्षर अभियान चलाकर बालिकाओ, बालकों एवं आमजनमानस को शपथ दिलायी गयी जिसमे महिला कल्याण अधिकारी प्रियंका पाण्डेय, संरक्षण अधिकारी पिंकी देवी, जिला समन्वयक पल्लवी मिश्रा, मनोवैज्ञानिक पूजा पाल, केस चर्कर एकता चैरसिया, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश राही, कम्प्यूटर आपरेटर अजय श्रीवास्तव, मंजू वर्मा इं० प्रधानाध्यापिका, पंकज अवस्थी प्रधानाध्यपक, पुष्पेन्द्र आदि द्वारा बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढाओं का संदेश देकर जागरूक किया गया एवं उनके अधिकारो के विषय मे तथा महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *