हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना) उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने महा परिचय सम्मेलन में सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों का बखान किया। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री शाहाबाद तहसील मुख्यालय पर बार एसोसिएशन के सभागार में महा परिचय सम्मेलन में भाग लेने आई थी। इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा सरकार ने अपने 9 साल के सुशासन में देश के गरीबों, किसानों, कमजोरों महिलाओं, युवाओं के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर देश की रीढ़ को मजबूत करने की कोशिश की । उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया केंद्र और प्रदेश की सरकारें सर्वधर्म समभाव के आधार पर चल रही हैं। सभी वर्गों को निष्पक्ष रुप से योजनाओं का लाभ मिल रहा है। किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा और देश निरंतर कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। श्रीमती तिवारी ने कहा ‘नारी तू नारायणी’ की तर्ज पर सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए नारी मिशन शक्ति कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं में असुरक्षा की भावना कम हुई है और महिलाएं अंदर से मजबूत हुई है। उन्होंने कहा आमतौर पर महिलाओं का उत्पीड़न होता था लेकिन सरकार आने के बाद से महिलाओं का उत्पीड़न पूरी तरह से बंद हो चुका है। महिलाओं के उत्पीड़न के लिए सरकार द्वारा तमाम हेल्पलाइन चलाई जा रही हैं जिनके माध्यम से महिला उत्पीड़न पर रोक लगी है। किसान सम्मान निधि की चर्चा करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा सरकार किसानों को सम्मानित ढंग से किसान सम्मान निधि दे रही है जो उनके वक्त बेवक्त काम आ रही है। ठीक इसी तरह से महिलाओं को उज्जवला योजना के माध्यम से उपकृत करने का सरकार ने पूरा प्रयास किया। इस अवसर पर अधिवक्ता रामसनेही मिश्र, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम गोविंद दीक्षित ने भी अपने विचार रखते हुए सरकार के 9 वर्ष के सुशासन का वर्णन किया। इस अवसर पर एसडीएम सुश्री पूनम भास्कर, क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
Related Posts
सीतापुर, ए एन डी टी सीतापुर शैक्षिक भ्रमण पर्यटक दल का उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में हुआ भव्य स्वागत।
शैक्षिक भ्रमण शिक्षा व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग है : प्रोफ़ेसर प्रणिता सिंह सीतापुर संस्कृति किसी देश व समाज की महत्वपूर्ण…
हरदोई,रेड क्रॉस भवन में विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
हरदोई। भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरदोई के तत्वाधान में शंकरा आई हॉस्पिटल कानपुर द्वारा रेड क्रॉस भवन में विशाल नेत्र…
MP,2 माह के फिंगर लेने के बाद एक माह का दे रही राशन
मध्य प्रदेश,ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिंडरई मैं शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान मैं पदस्थ सेल्समैन आदर्श…