हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना) उत्तर प्रदेश सरकार की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने महा परिचय सम्मेलन में सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों का बखान किया। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री शाहाबाद तहसील मुख्यालय पर बार एसोसिएशन के सभागार में महा परिचय सम्मेलन में भाग लेने आई थी। इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा सरकार ने अपने 9 साल के सुशासन में देश के गरीबों, किसानों, कमजोरों महिलाओं, युवाओं के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर देश की रीढ़ को मजबूत करने की कोशिश की । उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया केंद्र और प्रदेश की सरकारें सर्वधर्म समभाव के आधार पर चल रही हैं। सभी वर्गों को निष्पक्ष रुप से योजनाओं का लाभ मिल रहा है। किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा और देश निरंतर कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। श्रीमती तिवारी ने कहा ‘नारी तू नारायणी’ की तर्ज पर सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए नारी मिशन शक्ति कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं में असुरक्षा की भावना कम हुई है और महिलाएं अंदर से मजबूत हुई है। उन्होंने कहा आमतौर पर महिलाओं का उत्पीड़न होता था लेकिन सरकार आने के बाद से महिलाओं का उत्पीड़न पूरी तरह से बंद हो चुका है। महिलाओं के उत्पीड़न के लिए सरकार द्वारा तमाम हेल्पलाइन चलाई जा रही हैं जिनके माध्यम से महिला उत्पीड़न पर रोक लगी है। किसान सम्मान निधि की चर्चा करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा सरकार किसानों को सम्मानित ढंग से किसान सम्मान निधि दे रही है जो उनके वक्त बेवक्त काम आ रही है। ठीक इसी तरह से महिलाओं को उज्जवला योजना के माध्यम से उपकृत करने का सरकार ने पूरा प्रयास किया। इस अवसर पर अधिवक्ता रामसनेही मिश्र, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम गोविंद दीक्षित ने भी अपने विचार रखते हुए सरकार के 9 वर्ष के सुशासन का वर्णन किया। इस अवसर पर एसडीएम सुश्री पूनम भास्कर, क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
Related Posts
शाहजहांपुर,पुलिस ने नौ माह से फरार 15000 इनामी शातिर वाहन चोर किया गिरफ्तार
आरोपी के पास तमंचा व कारतूस बरामद कलान-शाहजहांपुरपरौर थानाध्यक्ष संजय कुमार थाना परौर के नेतृत्व मे थाना परौर पुलिस ने…
हरदोई, शराबी वाहन चालक बन रहे है लोगो की जान के दुश्मन
शाहाबाद (हरदोई)। शराब पीकर वाहन चलाना प्रतिबंधित होने के वाबजूद तमाम वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते अक्सर देखे जाते…
आर.जी.मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ
रिपोर्ट, सनोज आर.जी.मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में साईं सिटी पार्क,साईं सिटी, आई.आई.एम.रोड, लखनऊ के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन…