महिला के भेष में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी
कलान-शाहजहांपुर
एक प्रेमी को बुर्का पहनकर दूसरे गांव में प्रेमिका से मिलने जाना भारी पड़ गया।
थाना परौर क्षेत्र के गांव कौही में एक जवान युवक गांव की गलियों में बुर्का पहनकर घूम रहा था। ग्रामीणों को शक हुआ कि यह महिला नहीं पुरुष है। तभी ग्रामीणों ने बुर्का पहने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। ग्रामीणों ने समझा यह कोई बड़ी घटना को अंजाम देने को आया है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गये। युवक जलालाबाद का बताया । वहीं बुर्का धारी युवक ने कहा कि वह किसी लड़की से मिलने के लिए आया था। मिलने से पहले ग्रामीणों को शक होने पर पकड़कर पुलिस को सौंप दिया ।
उधर जब इस संबंध में परौर के प्रभारी निरीक्षक सुंदर लाल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया की लड़की के परिवार वाले भी थाने आए थे दोनों ने आपस में मामले को सुलझा लिया है। उन्हें इस मामले से संबंधित तहरीर नहीं दी गई यदि लड़की पक्ष की तरफ से प्रार्थना पत्र दिया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।