6 शिकायतों में मौके पर दो का निस्तारण
दिनेश मिश्रा
कलान/परौर (शाहजहांपुर)
महीने के चौथे शनिवार को थाना प्रांगण में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
थाना समाधान दिवस उपजिला अधिकारी कलान महेश कुमार कैथल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें एसडीएम महेश कुमार कैथल प्रभारी निरीक्षक कलान गौरव त्यागी संयुक्त रूप से जन शिकायतें सुनीं
कलान में दस जन शिकायतें आयीं। उनमें से दो का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। निस्तारित दो जन शिकायतों राजस्व विभाग से संबंधित थीं। अन्य चार जन शिकायतों के अति शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान एसडीएम कलान महेश कुमार कैथल,प्रभारी निरीक्षक कलान गौरव त्यागी,उपनिरीक्षक गण,राजस्व निरीक्षक परशुराम शुक्ला,लेखपाल गण तथा कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
वही थाना परौर ने नायब तहसीलदार पंकज कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक सुंदर लाल वर्मा ने संयुक्त रूप से थाना प्रांगण में आयोजित थाना समाधान दिवस में जनता की जन शिकायतें सुनीं।
परौर में भी 6 जन शिकायतें आयीं। जिसने 3 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। निस्तारित जन शिकायतों में दो पुलिस विभाग तथा एक राजस्व विभाग से संबंधित थीं। इस दौरान लेखपाल निर्मल कांत, अभिषेक यादव देश दीपक वर्मा मनोज कुमार उग्रसेन आदि लेखपाल एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे।