रिपोर्ट, ज्ञानेन्द्र मिश्रा
अटरिया सीतापुर, अटरिया क्षेत्र में चोरी की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। ग्रामीणों के अनुसार एक दिन पूर्व कुंवरपुर क्षेत्र में एक ही रात में तीन घरों को निशाना बनाया था एक दिन बाद ही टिकौली गांव में एक किसान के घर को फिर से अपना निशाना बनाया वहीं पुलिस रात्रि गस्त के दावे की बात करती है, लेकिन चोर पुलिस को चुनौती दे उनके दावे फेल कर रहे है। जिसके बाद अटरिया पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिरकार अटरिया पुलिस चोरों पर लगाम क्यों नहीं लगा पा रही है। ताजा मामला अटरिया के टिकौली गांव से सामने आया है जहां चोरों ने एक किसान के घर से नकदी और आभूषणों पर हाथ साफ किया और फरार हो गए। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अटरिया थाना अंतर्गत टिकौली गांव के बिंद्रा नामक किसान के घर में बीती देर रात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने बड़े आराम से रात में घर मे सेंध लगाकर अंदर घुस गए और घर में सो रहे लोगों के कमरो से बड़े आराम से चोरी की। पीड़ित के अनुसार चोर घर से गहने व नगदी लेकर फरार हो गए
चोरी की वारदातों से पीड़ित सभी ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को सूचित किया है वहीं पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है तथा मामले की छानबीन करने में जुट गई है अटरिया थाना प्रभारी प्रदीप कुमार द्वारा सभी पीड़ितों को आश्वासन दिया गया है जल जल मामले का खुलासा किया जाएगा