शाहजहांपुर, एसडीएम ने जाना बाढ़ प्रभावितों का हाल मेडिकल टीम ने की दवा वितरण

दिनेश मिश्रा


कलान- शाहजहाँपुर

तहसील में गंगा एवं रामगंगा नदी में जल स्तर वृद्धि के कारण ग्राम पैलानी उत्तर के मजरा आजाद नगर, इस्लामनगर,कटैला नगला, अंटा मजरा पृथ्वीपुर ढाई, मस्जिद नगला व पैलानी उत्तर प्रभावित हुये हैं।

प्रशासन ने ग्रामीणों के आवागमन हेतु आजाद नगर में दो नावें तथा एक नाव अंटा मजरा पृथ्वीपुर ढाई में संचालित कर दी गयी है। प्रभावित क्षेत्र में मेडिकल टीमों का गठन कर क्लोरीन टेबलेट व अन्य उपचार सुविधायें उपलब्ध कराई जा रही हैं।

बुधवार को ग्राम इस्लामनगर ब आजाद नगर में बाढ़ का जल स्तर घटने के बाद उपजिलाधिकारी कलान महेश कुमार कैथिल व तहसीलदार पैगाम हैदर ने बाढ़ प्रभावितों से बातचीत उनका हालचाल जाना।इस दौरान जरियनपुर सीएचसी प्रभारी आदेश रस्तोगी ने स्वास्थ्य टीम के साथ पहुंचकर परेशान लोगो को दबाई का वितरण किया। उन्होंने बाढ़ घटने के बाद फैलने वाली तमाम बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुए सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर तत्काल सीएचसी पर संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *