हरदोई, अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान के फलस्वरूप देश को आजादी मिली: आसिफ खां बब्बू

हरदोई।
नगर पालिका परिषद शाहाबाद ने शासन के निर्देशों के क्रम में आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अपनी विराट सांस्कृतिक विरासत के अवलोकन व मातृभूमि के वीर सपूतों/स्वतंत्रता संग्राम के जाने/अनजाने सेनानियों के योगदान से प्रेरणा लेने, मेरी माटी मेरा देश की अवधारणा देश की स्वतंत्रता और प्रगति यात्रा की याद दिलाते हुए भारत की मिट्टी के लिए जन-जन के हृदय में चिरंतन रूप से स्थित प्रेम को और भी सुपुष्पित कराने एवं स्वतंत्रता दिवस-2023 के उपलक्ष्य में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।


ध्वजारोहण चेयरमैन नसरीन बानो ने किया तथा पूर्व विधायक आसिफ खां, अधिशाषी अधिकारी आर आर अंबेश सहित सभी सभासदों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रुप से राष्ट्रगान किया। चेयरमैन नसरीन बानो एवं ई ओ श्री अंबेश ने सभी को पंच प्रण की शपथ दिलाई।


पूर्व विधायक आसिफ खां बब्बू ने मार्गदर्शन करते हुए कहा कि अमर शहीदों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान के फलस्वरूप देश को आजादी मिली। इसलिए हम सबको आजादी का महत्त्व समझना चाहिए।


नेहरू म्युनिसिपल कन्या इण्टर कालेज में भारत चीन युद्ध में शहीद हुए वीर गंगा प्रसाद सैनी की स्मृति में स्थापित शिलाफलकम का उद्घाटन/अनावरण/लोकार्पण चेयरमैन नसरीन बानो ने फीता काटकर किया। गढ़ी वार्ड में पौधारोपण कर वाटिका बनाई गई। हर वार्ड से मिट्टी लाकर कलश तैयार किए गए।


छात्राओं ने रंगोली बनाई।एवं विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मिट्टी को नमन ,वीरों का वंदन किया गया।
अम्बरीष कुमार सक्सेना के संचालन में हुए मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम में शहीदों,वीरों के पुण्य प्रवाह, पुण्य गाथाओं का गुणगान किया गया। उधर पालिका द्वारा संचालित नेहरू म्युनिसिपल कन्या इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्या नूरुल हुमा के संयोजन में देश भक्ति पूर्ण अभिनय,सांस्कृतिक कार्यक्रम,देश गीत छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए।इस कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से आंग्ल भाषा शिक्षिका पुष्पांजली श्रीवास्तव एवं सोशल साइंस शिक्षिका वंदना दीक्षित ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *