शाहाबाद (हरदोई)। किसानो की उपज पर जहां प्रतिकूल पर्यावरण परिस्थितियो का दुष्परिणाम पडता है उससे कहीं अधिक हानि फसलो पर लगने बाले कीटो से होती है। समय रहते कीटो की रोकथाम का उपाय नही करने पर सम्पूर्ण फसल ही नष्ट होने की संभावनाओ से इंकार नही किया जा सकता जिससे अक्सर किसानो को अपूर्णनीय क्षति उठानी पड़ती है।
उक्त उद्गगार श्रीराम फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स गुरुग्राम के चीफ मार्केटिंग मैनेजर (पेस्टीसाइड) आदित्य विक्रम ने शुक्रवार के दिन पाली रोड पर स्थित कम्पनी के क्षेत्रीय वितरक मेसर्स राठौर ब्रदर्स के प्रतिष्ठान पर डीसीएम शुगर यूनिट लोनी, रूपापुर आदि मे कार्यरत क्षेत्रीय सहायको को संबोधित करते हुये व्यक्त किये। उन्होने फसलो विशेष कर गन्ना मे लगने बाले रोगो तथा खरपतवारो के विषय मे जानकारी देते हुये उनके निदान के लिए कम्पनी द्वारा उत्पादित एवं वितरित कीटनाशको तथा खरपतवारनाशको के विषय मे विस्तृत जानकारी प्रदान की।
उन्होने क्षेत्रीय सहायको से कृषक गोष्ठियो के अलावा स्वयं खेतो पर जाकर फसलो मे होने बाले रोगो तथा उनके उपचार के विषय मे जानकारी देते हुये सोशल मीडिया के माध्यम से भी किसानो मे जागरूकता लाने पर बल दिया। उन्होने क्षेत्रीय सहायको के साथ फील्ड पर जाकर स्वयं फसलो के रोगो तथा उनके रोकथाम के विषय मे जानकारी दी तथा सेप्ट्राल कीटनाशक का गन्ने की फसल पर प्रभाव का फीड बैक भी लिया। इस अवसर पर बरेली से आये कम्पनी के अधिकारी अरविंद यादव, तथा क्षेत्रीय विपणन अधिकारी प्रतीक बडोनी भी मौजूद रहे।