हरदोई। हरपालपुर इलाके में गांव के बाहर भूसा निकालते समय कूप में दबकर युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजन भूसे में दबे युवक को बाहर निकालकर इलाज के लिए सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया गया कि हरपालपुर थाना क्षेत्र के सतौथा गांव निवासी 35 वर्षीय रावेंद्र मिश्रा पुत्र राम किशोर मिश्र का गांव के बाहर खेतो में भूसे का कूप लगा हुआ था। सोमवार की सुबह वह कूप से भूसा भरने गया था। रावेंद्र जिस समय कूप से भूसा भर रहा था, उसी समय कूप उसके ऊपर गिर गया और वह भूसे के ढेर में दब गया। खेतों पर मौजूद आस पड़ोस के लोगो ने जब देखा तो वह भागकर भूसे के पास पहुंचे और रावेंद्र को भूसा हटाकर बाहर निकाला। घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी हरपालपुर ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सीएचसी पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के तीन बच्चे है, जिसमें लगभग 12 वर्षीय बड़ी बेटी और उससे छोटे दो बेटे है। घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।