शाहजहांपुर, उपचुनावपिंकी मिश्रा निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्वाचित

दो ग्राम पंचायत सदस्य भी निर्विरोध निर्वाचित

कलान-शाहजहांपुर
विकासखंड कलान में क्षेत्र पंचायत के लिए हुये उपचुनाव में परौर तृतीय बार्ड से पिंकी मिश्रा पत्नी अमित कुमार मिश्रा को निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य घोषित किया गया है।पूर्व में इस बार्ड से जीती बूंदन पत्नी सीताराम की लगभग तीन माह पूर्व मृत्यु हो गई थी।जिसके के चलते इस सीट पर निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की। 21 अगस्त को नामांकन पत्र की बिक्री तथा 22 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल किया गया। 23 अगस्त को नामांकन पत्र की जांच एवं 24 अगस्त को चुनाव चिन्ह आवंटन एवं परिणाम घोषित किया गया।
आपको बता दें कि इस उप चुनाव में किसी भी अन्य प्रत्याशी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया था।
वहीं दूसरी तरफ कलान विकासखंड की ग्राम पंचायत खजुरी के बार्ड संख्या 15 से राजकुमार पुत्र ऊदल तथा ग्राम पंचायत एत्मादपुर चक के बार्ड संख्या 5 से रामभरोसे पुत्र प्रहलाद को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।


पिंकी मिश्रा के निर्विरोध निर्वाचित होने पर ब्लॉक प्रमुख रुचि वर्मा, पूर्व प्रधान एवं समाजसेवी रामगोपाल वर्मा,राघवेंद्र मिश्रा, सुधा मिश्रा,अमित मिश्रा (टॉमी),राहुल वर्मा,पूर्व ब्लाक प्रमुख गेंदनलाल गुप्ता,पंकज गुप्ता,सभासद संदीप गुर्जर, विकास मिश्रा,संतोष गुर्जर आदि लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *