हरदोई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बाल रामलीला मैदान के समीपस्थ सेवा केंद्र पर ओम शांति चैनल की निदेशक माउंट आबू से पधारी अभिनेत्री बी के प्रभा मिश्रा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि परमात्मा का ज्ञान धारण करके जीवन सुख, शांति, शक्ति,आनंद और पवित्रता स्थापित करें।
उन्होंने कहा कि परमात्मा एक है,यह ज्ञान सबको पहुंचाना है।जीवन को श्रेष्ठ बनाना है। विश्व विद्यालय के 147 देशों में सेवा केन्द्र हैं।पिछले 87 वर्ष से यह आध्यात्मिक कार्य चल रहा है। हमारा लक्ष्य आत्माओं का उत्थान,युवाओं का उत्थान और नारी सशक्तिकरण है।
सफलता के पांच कदम एवं तनाव मुक्ति शिविर में आध्यात्मिक रहस्य के बारे में जानकारियां दी जाएंगी। इसमें तनाव प्रबंधन, क्रोध प्रबंधन, जीवन प्रबंधन सहित आंतरिक सुख शांति और आनंद की प्राप्ति, एकाग्रता, स्मरण शक्ति एवं मनोबल में वृद्धि एवं विशेषताओं के प्रादुर्भाव द्वारा आकर्षक व्यक्तित्व का निर्माण, संबंधों में मधुरता द्वारा सच्चे गृहस्थ आश्रम की स्थापना और मानसिक स्वास्थ्य द्वारा शारीरिक स्वास्थ्य की प्राप्ति जैसे विषयों पर राजयोग से दिव्य प्राप्तियां होंगी।
प्रभा ने कहा कि आज की दौड़ भरी जिंदगी में लोग हैपिनेस एवं खुशियों से दूर होते जा रहे हैं । खुशी की चाहत सभी रखते हैं, लेकिन उसे बाहर तलाशते हैं। लोगों की इसी चाह को पूरा करने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा शाहाबाद(हरदोई) में पहली बार युवा, बच्चों और बुजुर्गों के लिए सफलता के पांच कदम एवं तनाव मुक्ति शिविर का आयोजन किया जा रहा है ।
मोटिवेशनल स्पीकर ने कहा कि तनावपूर्ण परिस्थितियों से मुक्त होने के लिए सकारात्मक विचारों की आवश्यकता है। मन में लगातार चलने वाले नकारात्मक विचारों से दिमाग में विभिन्न प्रकार के रासायनिक पदार्थ उतरकर शरीर में आ जाते हैं जिससे अनेक बीमारियां होती हैं। मन के नकारात्मक विचारों से मनोबल और आत्मबल कमजोर बन जाता है ।
कहा कि शिविर का उद्देश्य लोगों को अनिद्रा, व्यसन, अशांति और मानसिक तनाव आदि बुराइयों से दूर करने की कोशिश है। इस कार्यक्रम में मानवता के संपूर्ण इतिहास की संपूर्ण यात्रा और सफलता के पांच कदमों पर व्याख्यान होगा।
प्रेस वार्ता में कुसुम, मालती, लवली, मीरा और भ्राता अश्वनी कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे।