दिनेश मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार
कलान-शाहजहांपुर
कटरा विधानसभा के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक राजेश यादव व जलालाबाद चेयरमैन शकील अहमद ने परौर क्षेत्र मे पहुंच कर डॉ0 सुनील कुमार श्रीवास्तव के पिता की मृत्यु होने व नेत्रपाल सिंह गुर्जर के भाई की मृत्यु होने के उपरांत उनके गांव परौर मे पहुंच कर शोक संतृप्त परिवारों संवेदना एवं शोक व्यक्त किया। पूर्व विधायक श्री यादव ग्राम हैदलपुर के पूर्व प्रधान फूल सिंह यादव की कुछ दिनों से तबीयत खराब हो जाने के कारण उनके आवास हैदलपुर पहुंचे और उनके स्वास्थ्य की जानकारी उनके परिजनों से ली।इस मौके पर जगतपाल सिंह ,सुमन यादव, नीरज यादव ,गौरव सिंह,सदगुण द्विवेदी ,रक्षपाल सिंह ,राजीव सिंह,नीलेश यादव,भूपेंद्र सिंह, अमित सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।