शाहजहांपुर, आपदा में पीड़ितों के साथ है डबल इंजन की सरकार: सीएम योगी

योगी ने कलान तहसील के बाढ़ प्रभावितों को वितरित राहत सामग्री

दूसरा नया बनेगा कोलाघाट पुल

दिनेश मिश्रा


कलान-शाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को तहसील कलान की विकास खण्ड मिर्जापुर पहुंचे।जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की।मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मिर्जापुर के शिवमंगल सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज में आयोजित हुआ।उनका हेलीकॉप्टर 1:35 पर मिर्जापुर के ऊपर गड़गड़ाने लगा।लेकिन सीएम ने लैंडिंग से पहले रामगंगा और जलालाबाद तहसील के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण किया।1:40 पर शिवमंगल सिंह डिग्री कॉलेज के हेलीपैड पर उनका हेलीकॉप्टर लैंड हुआ।जनसभा स्थल योगी-योगी के नारों से गूंज उठा।


योगी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि वर्तमान में प्रदेश के 21 जनपदों के 721 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।पहले चरण में यमुना नदी में बाढ़ आयी।जिसके कारण सहारनपुर, मुजफ्फरनगर,शामली बागपत,गाजियाबाद, बिजनौर जनपद बाढ़ से प्रभावित हुये। दूसरे चरण में इस समय बाढ़ की प्रक्रिया चल रही है।गंगा नदी में आई बाढ़ के कारण बदायूं,शाहजहांपुर, कासगंज,फर्रुखाबाद जनपद प्रभावित हैं।मैं सुबह से ही फर्रुखाबाद कासगंज का दौरा करने के बाद आपके यहां शाहजहांपुर आया हूं। योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश सरकार,केन्द्र सरकार आपदा के समय में आप लोगों के साथ खड़ी है। केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से आपके प्रति संवेदना है।उन्होंने कहा कि जैसे आपके यहां राहत सामग्री वितरित की जा रही है।वैसे ही पूरे प्रदेश में बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की जा रही है।जिसमें 10 किलो चावल,10 किलो आटा,10 किलो आलू,5 किलो लाइ चना,दो किलो अरहर की दाल,रिफाइंड, तेल,नमक,मिर्च,मसाले, बरसाती,डेग्निटी अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराने के साथ ही पशुओं के लिये चारा से संबंधित समस्या हो स्वास्थ्य से संबंधित हो हर संभव सहायता,एंटी स्नेक वायरस मैडम सांप के काटने पर लगायी जाने वाली वैक्सीन प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध कर दी गयी है‌।पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था भी की गयी है।मैंने जिला प्रशासन से पहले ही कहा कि जनहानि पर तत्काल पीड़ित परिवारों को आपदा राहत कोष से मिलने वाली राहत धनराशि पशुहानि पर भी मुआवजे की राशि पीड़ित परिवारों को तत्काल मिल जानी चाहिये और इसके अलावा मकान क्षतिग्रस्त हो जाने पर नया आवास बना करके प्रधानमंत्री आवास योजना या मुख्यमंत्री आवास योजना अच्छादित करने की कार्यवाही की जाये।जो मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हुये हैं।उनकी मुआवजे की कार्रवाई हो पहली बार सर्पदंश हो या जंगली जानवर के काटने जनहानि पर उसके परिवार को आपदा राहत कोष से चार लाख रुपए देने के निर्देश दिये गये हैं। बाढ़ के कारण फसल का नुकसान इस बार में अधिक हुआ है।इसके लिए तत्काल सर्वे कर लें और सर्वे की रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये हैं। जिससे सभी बाढ़ प्रभावित पीड़ित किसानों को सरकार की ओर से मुआवजा उपलब्ध कराया जा सके।बाढ़ बचाव के लिए शाहजहांपुर में एक और गंगा नदी दूसरी तरफ काली नदी के कारण क्षेत्र प्रभावित होते हैं और रामगंगा तो कहीं गंगा वर्तमान में बाढ़ की स्थिति से लोगों को उसका सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है। सिंचाई विभाग से स्थाई समाधान के लिये एक उपाय करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।यहां पर मै जलालाबाद क्षेत्र का सर्वे करके आया हूं। कलान और जलालाबाद की दोनों तहसीलों के जो गांव बाढ़ से प्रभावित हुये हैं।उन सबको यह राहत सामग्री वितरण करने के निर्देश दिये गये हैं।15 दिन से जो क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित थे।उनमें दो-दो बार एक महीने या उससे अधिक उनमें तीन बार राहत सामग्री वितरित करने के निर्देश दिये गये हैं।यहां पर आपके क्षेत्र जलालाबाद में जो कोलाघाट का पुल जो इससे पहले क्षतिग्रस्त हुआ था।उसके लिए नया पुल बनाने के निर्देश दिये गये हैं और इस कार्यवाही को तत्काल आगे बढ़ाने को भी अधिकारियों से कहा गया है।मैं आप सबको इस आपदा के अवसर पर आश्वस्त करने करने आया हूं कि डबल इंजन की सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ में है और हमारे जन प्रतिनिधि गण प्रदेश सरकार के मंत्री केंद्र सरकार के मंत्री सांसद जिला पंचायत अध्यक्ष विधायक महापौर एवं अन्य सभी जनप्रतिनिधि पूरी प्रतिबद्धता से प्रत्येक पीड़ित परिवार और आपके साथ हैं।आपका सहयोग करने के लिए हमारी पार्टी के जनप्रतिनिधि ईमानदारी और तत्परता के साथ कार्य कर रहे हैं।मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि आपदा के कार्य समय में सरकार पूरी तत्परता के साथ यहां पर बाढ़ से बचाव के लिये सरकार ने पहले से ही कलान तहसील में प्रतिवर्ष बाढ़ से जो समस्या खड़ी होती थी। मैंने 1200 मीटर एक कन्वर्ट और इसके लिये उसे विभाग को निर्देश दिया है कि इसकी कार्य योजना बनाकर भेजें। जिससे समस्या का स्थायी समाधान हर हाल में हो सके।मैं आश्वस्त करता हूं कि बाढ़ की समस्या की त्रासदी हर हाल में समयबद्ध तरीके से बाढ़ पीड़ितों को राहत मिल सके।इसके बाद मुख्यमंत्री का उड़न खटोला लखनऊ के लिये रवाना हो गया। हालांकि सीएम योगी को देखने के लिये हजारों की भीड़ कार्यक्रम स्थल से बाहर खड़ी रही।भाजपा के कई पदाधिकारी और पार्टी के कार्यकर्ताओं के पास न बन पाने के कारण उनमें मायूसी साफ दिखाई दी। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना,शाहजहांपुर के प्रभारी मंत्री नरेंद्र कश्यप, भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्ण चन्द्र मिश्रा,डीसीडीएफ के अध्यक्ष/जिला महामंत्री रमाकांत मिश्रा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीसी राठौर,जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव,महापौर अर्चना वर्मा, विधायक चेतराम विधान परिषद सदस्य सुधीर गुप्ता महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता,,पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृष्ण कुमार सिंह (पप्पू भैया),ब्लॉक प्रमुख मिर्जापुर प्रियांशु रघुवंशी, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष भाजपा नेता विनोद गुप्ता,भाजपा नेता पूर्व प्रधान रामगोपाल वर्मा,कलान के नगर पंचायत अध्यक्ष हरनारायण गुप्ता,विजय मोहन मिश्रा,पूर्व ब्लाक प्रमुख गेंदनलाल गुप्ता, डायरेक्टर दिनेश चंद्र गुप्ता,मंडल अध्यक्ष संजय सिंह,महामंत्री सुगम सक्सेना,मोहित प्रताप सिंह,अनिल भदौरिया,सभासद,संदीप गुर्जर,भाजपा नेता मिर्जापुर दिनेश मिश्रा, कौशलेंद्र रघुवंशी,आर्येन्द्र गुप्ता (लालू),सुनील गुप्ता,राजकुमार सूर्यवंशी, सौरभ कश्यप,रामकुमार गुप्ता(मीठे),पुष्पेंद्र भदौरिया समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।


सीएम के आने से पहले कार्यक्रम स्थल पर लगे कूलर में लगी आग,मची अफरातफरी

कलान-शाहजहांपुर

जनपद शाहजहांपुर के मिर्जापुर में सीएम योगी के कार्यक्रम स्थल पर एक कूलर में अचानक आग लग गयी। सीएम के आने से पहले ये हादसा हुआ है। हालांकि कोई जलकर घायल नहीं हुआ। कूलर के धुआं निकलने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। आग लगने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में फायर बिग्रेड की टीम ने कार्यक्रम स्थल के अंदर जाकर कूलर में लगी आग पर काबू पाया।
उसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली । कूलर को मीडियाकर्मियों और अन्य कार्यकर्ताओं के लिये मीडिया गैलरी में लगाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *