हरदोई, मिलावटी खाद्य पदार्थों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाया गया विशेष अभियान

हरदोई, आज शासन एवं जिलाधिकारी के आदेश पर सहायक आयुक्त (खाद्य) सतीश कुमार के नेतृत्व में रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत जनपद के विभिन्न निर्माण इकाइयों एवं प्रतिष्ठानों से मिठाईयां, दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों के कुल 10 सैंपल संग्रहित किए गए, जिन्हें जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला भेजा जा रहा है जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी तथा खाद्य कारोबार कर्ताओं को अपने प्रतिष्ठान में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए। रक्षाबंधन का अभियान लगातार जारी रहेगा।

जिन प्रतिष्ठानों में कार्यवाही की गई है उनमे राजाराम इमलियाबाग संडीला से छेना का सैंपल, राम जी के प्रतिष्ठान से खोया का नमूना, शिशुपाल के प्रतिष्ठान से पेड़ा का सैंपल, मनु पाल तिकुनी से संडीला का लड्डू का नमूना, राधेश्याम जी धीकुन्नी से छेने का सैंपल, अंकित कुमार मिष्ठान अतरौली से छेने का सैंपल, उमाशंकर अतरौली से खोया का सैंपल , प्रेम किशोर बहनाखेड़ा से खोया का सैंपल, दिवाकर गुप्ता भावना खेड़ा से खोया का सैंपल एवम देशपाल अतरौली से पनीर का सैंपल संग्रहित किया गया। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान प्रभारी मुख्य सुरक्षा अधिकारी रामकिशोर ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत सिंह ,अनुराधा कुशवाहा ,खुशीराम एवं अनिरुद्ध गंगवार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *