शाहजहांपुर, हापुड़ में वकीलों पर लाठी चार्ज के विरोध में बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

30 अगस्त को न्यायिक कार्यों से विरत रहे अधिवक्ता

दिनेश मिश्रा


कलान-शाहजहांपुर
बार एसोसिएशन कलान ने बुधवार को हापुड़ में पुलिस द्वारा वकीलों पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन यूपी जिला अधिकारी महेश कुमार कैथल को सौंपा।


बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर हापुड़ में वकीलों पर पुलिस द्वारा हुए बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज का तहसील कलान के बार एसोसिएशन ने बुधवार 30 अगस्त को एक आपातकालीन बैठक का आयोजन किया। बैठक में बार एसोसिएशन द्वारा हापुड़ में वकीलों पर पुलिस द्वारा हुए लाठी चार्ज की निंदा की। बैठक में सर्वसम्मति से 30 अगस्त को सभी अधिवक्ताओं ने न्याय के कार्यों से विरत रहने का निर्णय लिया। सभी अधिवक्ता 30 अगस्त बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहे। ज्ञापन देने वालों में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एड० रामचंद्र शाक्य,महासचिव एड०ओम शरण यादव,कोषाध्यक्ष एड०अनिल कुमार यादव,एड०अनूप कुमार मौर्य,एड०विवेक यादव,एड० राम मोहन यादव,एड० सुधाकर यादव समेत कई अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *