कलान-शाहजहांपुर
बाढ़ की विभीषिका से त्रस्त ग्रामीणों का हाल-चाल और उनके जख्मों पर मरहम लगाने के लिए समाज सेवा में अग्रणी हरि शरण बाजपेई ने फिर से सहायता के लिये हाथ बढ़ाये हैं।आदर्श दिव्यांग कल्याण संस्थान के संरक्षक व वरिष्ठ समाजसेवी हरिशरण बाजपेई ने आज कटरी में पहुंचकर मिर्जापुर के ढाई इलाके के लगभग आधा दर्जन बाढ़ पीड़ितों को हर मदद के लिए हाथ बढाये हैं। उन्होनें गाँव गाँव पहुंचकर बाढ़ पीड़ितों का हाल-चाल जाना और बाढ़ से प्रभावित दिव्यांग व कमजोर वर्ग के ऐसे गरीबों को चिन्हित कर जिनके पास कोई व्यवस्था नहीं है। उन्हें बाढ़ राहत सामग्री के पैकेट अपने हाथों से वितरित किए। समाजसेवी हरिशरण वाजपेयी ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र की खबरें देखकर और सुनकर हृदय बहुत ही द्रवित हुआ है।जिस कारण आज वह खुद चलकर बाढ़ पीड़ितों की मदद करने उनके घर पहुंचे हैं। हरि शरण ने कहा कि
समाज के अन्य समाजसेवियों को भी आगे आकर बाढ़ पीड़ितों की मदद करनी चाहिये।