सिधौली सीतापुर, शिछा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में छात्र को शिछा की जगह छात्र को पिटाई और अभद्र भाषा की शिछा दी जा रही है
विधानसभा सिधौली छेत्र के छाजन गाँव में किशोरी बालिका विद्यालय जिसे सिर्फ कक्षा पांच तक की मान्यता दी गई है किंतु सरकार की आंखों में धूल झोंक कर इंटर तक का विद्यालय संचालित किया जाता है इतना ही नहीं जब कमाई में कमी होने लगी तो खुद की बिल्डिंग में संस्कृत विद्यालय को भी किराए पर दे दिया और छात्रों की खाल उतरना का काम और तेजी से शुरू कर दिया जहां एक तरफ शिक्षा प्रदान करने के नाम पर परिजनों से मोटी रकम वसूलते हैं वहीं दूसरी तरफ चार दिवारी के अंदर शिक्षक के नाम पर यह हवन छात्रों की जानवरों की तरह पिटाई करते हैं
कुछ लोगों का तो यह कहना है उक्त संस्कृत विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों के पास किसी प्रकार की शिक्षक डिग्री भी उपलब्ध नहीं है और हो भी क्यों ना क्योंकि एक शिक्षक तो मिट्टी को सोना बनाने की काबिलियत रखता है किंतु यहां तो मामला ही कुछ उल्टा नजर आ रहा है यह वीडियो छाजन गाँव में स्थिति एक संस्कृत विद्यालय का वीडियो है जो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे साफ देखा जा सकता है की शिक्षक अपने छात्र को बेरहमी से कैसे उठा उठा कर तथा डांडियो से मार रहा है एवं छात्र को शिछा की जगह मार पीट की शिछा दे रहे है अब देखना यह है की शिछक पर क्या कोई कार्यवाही होती है या ऐसे ही छात्रों का शोषण होता रहेगा वीडियो वायरल होते ही सिधौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को साथ लेकर पूछताछ के नाम पर कार्यवाही कर रहे हैं अब देखना यह है कि पुलिस इसमें कैसा कदम उठाती है हालांकि लोगों की माने तो इन यदि इन विद्यालयों के मान्यता हो तो दोनों विद्यालयों की मान्यता जप्त कर दंडित किया जाना चाहिए यदि बिना मान्यता के ही विद्यालय संचालित हो रहा हो तो ऐसे व्यक्तियों के प्रति कठोर कदम उठाते हुए समाज को एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए हालांकि पुलिस कार्यवाही जारी है समाचार लिखे जाने तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है
( मामले में पूछताछ करती सिधौली कोतवाली पुलिस)
रिपोर्ट, आशू तिवारी