सुजानगंज/जौनपुर
स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा नारीपुर के डीहगड़वार गांव के सई नदी के किनारे स्थित कारूवीर मंदिर पर बुधवार को रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया, बृहस्पतिवार को हवन एवं विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ,
मंदिर समिति के द्वारा कार्यक्रम कराया गया जिसमें क्षेत्र के कोने-कोने से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर पर पहुंचकर बाबा कारूवीर जी का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया, मंदिर के परिसर में स्थापित और देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण कर कारूवीर बाबा जी के जयकारे लगाए, इस अवसर पर मंदिर पुजारी कृष्णानंद दास जी,
राजबहादुर बिंद, ओमप्रकाश, सूर्य नारायण, प्रदीप कुमार सिंह, फूलचंद छोटेलाल,सुनील कुमार,जयमूरत, श्री राम, भागीरथ, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे,