सीतापुर!जनपद के उन्नीसों ब्लाकों में विकास के नाम हो रही खुली लूट के लिए जिम्मेदार कौन है?यह एक सोंचनीय प्रश्न है! शिकायतों के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई न होना इस बात का प्रमाण है कि सभी की मिली भगत से विकास की उलटी गंगा बह रही है!यह बात किसान मंच राष्ट्रीय सचिव प्रदेश प्रभारी/शिव प्रकाश सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है!उन्होंने कहा विकास खंड हरगांव ग्राम पंचायत रौना में विगत पंचवर्षीय योजना में मनरेगा योजना अंतर्गत निर्माणाधीन पंचायत भवन बांउड्री अधूरी पड़ी है!सिर्फ यही नहीं हरगांव ब्लाक की ग्राम पंचायतें भीख पुर वह बुढ़ानपुर में पूर्व में आवास लाभ पा चुके लोगों को दोबारा प्रधानमंत्री आवास का लाभ देकर योजना का दुरुपयोग किया गया है! ग्रा०पं० सलौली वि०ख० सकरन में तैनात पंचायत मित्र द्वारा लाभार्थियों का बैंक खाता बदलकर लाखों का गबन किया गया है!साथ ही प्रधानमंत्री आवासों में श्रमिक भुगतान लाभार्थियों को न देकर अन्य खातों में भुगतान कर पंचायत मित्र ने धन उगाही की है!वि०खं० मिश्रिख में सहायक लेखाकार कमलेश कुमार मौर्य द्वारा धन उगाही के बगैर कोई कार्य नहीं किया जाता?ग्रा०पं सरसंई वि०खं० मिश्रिख में पौधरोपण के साथ ड्रेन व गांव के अंदर सात सम्पर्क मार्गों की मरम्मत के नाम पर बगैर बगैर काम धन निकासी कर खुलेआम लूट की गई है!ग्रा०पं० अर्थाना वि०खं० पिसावा में आषुतोष के मकान से पुतान के मकान तक नाली निर्माण दिखाकर फर्जी भुगतान किया गया है!उपरोक्त सभी प्रकरणों में स्थलीय जांच कर जिम्मेदारों के विरुद्ध ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई में एफ आई आर के साथ धन वापसी हेतु आदेशित किया जाए!अन्यथा की स्थिति में किसान मंच धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा!
Related Posts
हरदोई, बघौली पुलिस ने चोरी के आभूषण , मोबाइल फोन व नगदी सहित तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
हरदोई।बघौली पुलिस ने तीन शातिर चोरों को थाना क्षेत्र में हुई चोरियों के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए…
सीतापुर,सहारा इंडिया निवेशकों की धन वापसी हेतु कल मशाल जुलूस ~
सीतापुर! संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में सहारा इंडिया निवेशकों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन के छठवें दिन भी…
हरदोई,नगर पालिका की ओर से बीच सड़क पर खोदा गया गड्ढा जान लेवा बना
गड्ढे मे गिरकर गोदाम प्रभारी घायल शाहाबाद (हरदोई)। नगरपालिका कर्मचारियो की लापरवाही कभी कभार इतनी घातक हो जाती है कि…