हम बे घर लोगों की मुसलसल मदद करते रहेगें : तहसीन
कलान-शाहजहांपुर
शाहजहांपुर की जमीयत उलमा की टीम तहसील कलान के सैलाब जद इलाकों में दोबारा पहुंचीं और बड़ी संख्या में खाने का राशन कपड़े वगैरह और बीमारों,जरूरत मंदों को पैसे बांटे ।जमीयत उलमा ज़िला शाहजहांपुर के अध्यक्ष मुफ्ती हुसैन अहमद कासमी ने बताया कि लोग बड़ी मुश्किलात में हैं।
पानी के तेज बहाव ने पूरा का पूरा इलाका,आबादियां घर मकान खेती वगैरह सब तबाह कर दी है।
यह बेचारे गरीब लोग सड़कों के किनारे पर खुले आसमान में जिंदगी गुजारने पर मजबूर हैं।हम इन बे-सहारा बे-घर लोगों की बराबर मदद करते रहेगें। इस बार राशन वगैरह जमा करने में उदयपुर के युवाओं ने बड़ी मेहनत की खास तौर से एराइज हास्पिटल के डायरेक्टर समाजसेवी तहसीन अहमद उर्फ बड़े लल्ला निवासी उदयपुर भूडा़, मास्टर इरफान इस्लामिया इंटर कालेज शाहजहांपुर,मौलाना उस्मान गनी अध्यक्ष जमीयत उलमा तहसील कलान,उपाध्यक्ष मौलाना कामरान ,मैलाना शरीफुद्दीन जनरल सेक्रेटरी और बहुत से नौजवानों ने रात दिन मेहनत की। जिसके नतीजे में एक बड़ी संख्या में राशन कपड़े वगैरह जमा हो गया। सारे नौजवान पूरे जोशो जज्बे के साथ एक ट्रॉली में सामान लेकर पीड़ित इलाकों में पहुंचे और लोगों में धर्म और जाति से ऊपर उठ कर परेशान लोगों में राशन बांटा।