शाहजहांपुर, श्री बच्चन पुस्तकालय के दो वर्ष पूर्ण होने पर बच्चों को की पुस्तकें वितरित

कलान-शाहजहांपुर
श्री बच्चन पुस्तकालय की
निस्वार्थ सेवा भाव के दो वर्ष पूर्ण होने पर शिक्षक दिवस 05 सितम्बर को ग्राम निकुर्रा, ग्राम नयागांव और कलान के बच्चों को स्टेशनरी और पुस्तकें वितरित की गयीं।
आपको बताते चलें पुस्तकालय में 1000 से अधिक कविता, कहानी, बाल साहित्य, धार्मिक, और प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें निःशुल्क रूप से उपलब्ध हैं। जिनका पठन पाठन लगभग सभी आयु वर्ग के पाठकों द्वारा किया जा रहा है और पुस्तकालय की पुस्तक इश्यू पंजिका में अब तक 1000 से अधिक एंट्रीज दर्ज होना अपने आप में अद्भुत और अतुलनीय कार्य है।
शिक्षा, साहित्य और संस्कारों को बढ़ावा देने के लिए हरीश चंद्र पाण्डेय के संरक्षण और शिक्षक आकाश पाण्डेय के प्रबन्धन में श्री बच्चन पुस्तकालय पूर्णतः निःशुल्क रूप से तहसील कलान जिला शाहजहांपुर में दो वर्षों से समाज हित में कार्यरत है। पुस्तकालय की प्रबंधन समिति में अमन पाण्डेय, अश्वनी पाण्डेय और भानु सक्सेना भी निस्वार्थ भाव से जुड़े हुये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *