आवास के पात्र लाभार्थियों के नाम कटवाने को लेकर हुआ विवाद
सचिव की तहरीर पर पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज
प्रधानपति व उसके भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कलान-शाहजहांपुर
प्रधानमंत्री आवास सूची में पात्र लाभार्थिषयों के नाम जोड़ने को लेकर नाराज चल रहे एक ग्राम पंचायत के प्रधान पति ने अपने भाई के साथ ग्राम विकास षअधिकारी के साथ खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय में मारपीट कर दी।आरोप है कि प्रधान पति एवं उसके भाई ने ग्राम विकास अधिकारी के सिर पर कुर्सी मार दी।जिससे ग्राम विकास अधिकारी बाल-बाल बच गये। कार्यालय में मौजूद स्टाॅफ ने ग्राम विकास अधिकारी को बचाने की कोशिश तक नहीं की।पूरा स्टाॅफ मूकदर्शक बना घटना को देखता रहा।घटना से ब्लॉक कार्यालय में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।घटना की सूचना जब पुलिस को दी गई तो पुलिस के पहुंचने से पहले ही प्रधान पति व उसका भाई ब्लॉक परिसर में खड़ी अपनी कार छोड़ कर भाग गया।
ग्राम विकास अधिकारी अजेन्द्र कुमार ने थाने पर दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि शुक्रवार को दोपहर में क्षेत्र से कार्य करके खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय मे बैठे थे।तभी ग्राम पंचायत ढका ताल्लुके टड़ई की ग्राम प्रधान फूलन देवी का पति रामसरन व उसका भाई नन्हे आवास सूची से पात्र लाभार्थियों के नाम काटने के लिए दबाव बनाने लगा।जबकि मुख्य विकास अधिकारी शाहजहांपुर से शिकायत के बाद शासन की मंशा के अनुरूप पात्र लोगों का खण्ड विकास अधिकारी के साथ सत्यापन करके ये आवास स्वीकृत किए गए हैं।पात्र लोगों के नाम काटने से मना करने पर दोनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।ग्राम विकास अधिकारी अजेन्द्र कुमार ने थाने पर तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्रधान पति व उसके भाई के विरुद्ध गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।पुलिस ने प्रधान पति रामसरन उसके भाई ने को गिरफ्तार कर लिया है।