पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा
कलान-शाहजहाँपुर
शाहजहांपुर जिले के थाना कलान क्षेत्र के गांव में मलेवा निवासी हाई स्कूल के छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। वही उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में कलान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।जहां हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने बरेली रेफर कर दिया है।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना क्षेत्र के मलेवा गांव निवासी ऋषि पाल का 16 वर्षीय पुत्र दुर्वेश(16) कलान के राजकीय इंटर कॉलेज में हाई स्कूल का छात्र था। परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह दुर्वेश घर से यूपी बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा देने के लिए सथरा धर्मपुर गांव स्थित गोकर्ण सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज में परीक्षा देने के लिए गया हुआ था।पेपर देने के बाद दुर्वेश अपने साथी अर्जुन(17) पुत्र फूलसिंह के साथ बाइक से घर वापस जा रहा था।तभी परौर रोड मिलकिया गांव की पुलिया के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने दुर्वेश को बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को आनन-फानन में कलान के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।जहां डॉक्टरों ने दुर्वेश को मृत घोषित कर दिया।वहीं अर्जुन पुत्र फूलसिंह की हालत नाजुक होने पर बरेली के अस्पताल को रेफर कर दिया गया है।दुर्वेश की मौत से मां गीता और परिजनों का रो-रो के बुरा हाल है। दुर्वेश चार भाइयों में दूसरे नंबर का था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस शाहजहांपुर भेज दिया है।