शाहजहांपुर, पाईप बिछाने के लिए खोद डाला खड़ंजा, ठेकेदार ने नहीं कराई मरम्मत

ग्रामीणों का निकलना हुआ दुश्वार

दिनेश मिश्रा

कलान-शाहजहांपुर
तहसील कलान के विकास खण्ड मिर्जापुर की ग्राम पंचायत शेरपुर कुर्रिया व मजरा निकुर्रा में पाईप लाईन के बिछाने के लिए ठेकेदार द्वारा खड़ंजा खोदा गया था। जिसके बाद ठेकेदार द्वारा खड़ंजे की मरम्मत नही कराई गई। जिससे ग्रामीणों को बारिश होने पर गली से निकलने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। यहां लोगों का बाईक पर चलना तो दूर पैदल चलना तक मुश्किल हो रहा है। बाईक सवार आये दिन गड्‌ढों में फंसकर,फिसलकर गिरकर घायल हो रहे हैं। गांव की मेन गली होने की वजह से पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को इस गली से निकलना होता है।गली में कीचड़ होने के कारण बच्चों का स्कूल जाना दूभर है। पाईप लाईन डालने के लिए की गई खुदाई से बने गड्ढों की मरम्मत कराने को न तो ठेकेदार तैयार है और न ही जिम्मेदार सामने आ रहे हैं। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है।टेंडर की शर्तों के मुताबिक खोदे गए गड्ढों पर ठेकेदार को ही गली अथवा सड़क की मरम्मत करवाने की जिम्मेदारी थी।लेकिन उनके द्वारा खड़ंजा मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया।अब ऐसे में ग्रामीणों को इन गली मार्गों पर पैदल चलने में भी परेशानी का सामना कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने बुरे हालात होने के बाद भी अधिकारियों के द्वारा सड़क पर मरम्मत कराने के लिए न तो ठेकेदार को नोटिस जारी किया है और न ही मार्गों की दुरुस्ती के लिए कोई प्रयास किए जा रहे हैं।
ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी से ग्राम पंचायत शेरपुर कुर्रिया व मजरा निकुर्रा की मैंन गली को शीघ्र सही कराये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *