दिनेश मिश्रा वरिष्ठ पत्रकार
दिल्ली/शाहजहांपुर
शहीदों की नगरी शाहजहांपुर निवासी स्तम्भकार अमित त्यागी को दिल्ली स्थित ताइक्वांडो की प्रमुख संस्था ऑल इंडिया ताइक्वांडो फेडरेशन (एआईटीएफ) ने अपना संरक्षक नियुक्त किया है।देखा जाये तो श्री त्यागी अब तक के सबसे युवा संरक्षक बने हैं। संस्थान के चेयरपर्सन रिजवान रजा ने इस आशय का पत्र भी श्री त्यागी को भेजा है।अभी तक श्री त्यागी की पहचान स्तंभकार के रूप में रही है।ज्ञात हो कि दिसंबर 2023 में फेडरेशन के द्वारा दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में एक भव्य आयोजन होना है जिसमें भारत,दक्षिण, कोरिया,यूएसए,नेपाल,बांग्लादेश, मिस्र,मलेशिया और कांगो की सहभागिता सुनिश्चित हो चुकी है। उनके संरक्षक बनने पर श्री त्यागी के प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।