हरदोई,सच्चे प्रेम एवं हरि नाम से कल्याण संभव : अनूप महाराज

जिला हरदोई के ग्राम झौहाना में असलापुर धाम से पधारें सुप्रसिद्ध कथावाचक परम पूज्य अनूप ठाकुर जी महाराज ने पंचम दिवस में भक्तों को भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला का वर्णन करते हुए कहा कि कृष्ण के पैदा होने के बाद कंस उनको मौत के घाट उतारने के लिए अपनी राज्य की सर्वाधिक बलवान राक्षस पूतना को भेजता है।

पूतना वेष बदलकर भगवान श्री कृष्ण को अपने स्तन से जहरीला दूध पिलाने का प्रयास करती है! यशोदा मां के साथ बालपन की शरारतें, भगवान श्रीकृष्ण का गो प्रेम, कालिया नाग मान मर्दन, माखन चोरी गोपियों का प्रसंग सहित अन्य कई प्रसंगों का कथा के दौरान वर्णन किया। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथा व्यास द्वारा बीच-बीच में सुनाए गए भजन पर श्रोता भाव विभोर हो गए।

कथा व्यास अनूप ठाकुर ने बताया की भागवत कथा हरि से मिलने का मार्ग बता देती है। कलयुग की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि कलयुग में मानस पुण्य तो सिद्ध होते हैं। परंतु मानस पाप नहीं होते। कलयुग में हरी नाम से ही जीव का कल्याण हो जाता है। कलयुग में ईश्वर का नाम ही काफी है सच्चे हृदय से हरि नाम के सुमिरन मात्र से कल्याण संभव है। इसके लिए कठिन तपस्या और यज्ञ आदि करने की आवश्यकता नहीं है। जबकि सतयुग, द्वापर और त्रेता युग में ऐसा नहीं था।इस मौके पर धनपाल सिंह, परिक्षित मुन्ना सिंह भदौरिया, मुनेश्वर सिंह, रघुवीर सिंह, मुन्नू सिंह, नन्हके सिंह, शिवम सिंह, मोहित सिंह, श्याम सिंह, चन्दपाल राठौर, सियाराम राठौर, रामकुमार सक्सेना, भूरे सक्सेना, ईश्तियाक अली, ईश्पाक अली समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *