हरदोई, जनपदीय टेबल टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित

हरदोई।जनपदीय माध्यमिक विद्यालीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ गंगा देवी इ. का. हरदोई में समाजसेवी एवं प्रबंध समिति के सदस्य भजनलाल गुप्ता ने सरस्वती प्रतिमा का अनावरण एवं द्वीप प्रज्जविलत कर किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य अभिराम सिंह दिवाकर मां शि संघ के मण्डल अध्यक्ष विधानचंद्र चन्द्र द्विवेदी जिला मंत्री आलोक सिंह एस डी कालेज प्रवक्ता राजबीर सिंह सत्यम दीक्षित सर्वेश शुक्ल ओमप्रकाश प्रदीप पाण्डेय सुखदेव सिंह आदि उपस्थित रहे प्रतियोगिता बालक वर्ग सीनियर में सनातन धर्म इ का हरदोई ने गंगा देवी इ का को रोमांचक मैच में हराकर विजेता ट्राफी पर कब्जा किया तथा अन्य मैचों में बालक बालिका दोनों वर्गों में गंगादेवी विजेता रहा वेणीमाधव एसडी कालेज उपविजेता रहा दिव्यांशु प्रशान्त उत्कर्ष आदर्श राहुल कश्यप रिया कश्यप मान्या अंशिका सुगंध रूचि शुक्ल आदि ने अच्छा प्रदर्शन किया निर्णायक अनुराग मिश्र रहे पुरस्कार वितरण जिला विद्यालय निरीक्षक हरदोई तथा जिला क्रीड़ा सचिव अवधेश तिरपाठी ने किया जिला विद्यालय निरीक्षक न अपने सम्बोधन में कहा कि मुझे आशा है कि जिले के छात्र छात्राएं मण्डल तथा प्रदेश तक नाम रोशन करेंगें सभी प्रतियोगिताएं विद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी दीपक कुमार अखिलेश पांडेय हरीशंकर सुहेल आलम प्रियंका चौधरी अशोक कुमार सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुई अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आयेहुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

आजही माध्यमिक विद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम हरदोई में जिला विद्यालय निरीक्षक हरदोई द्वारा फीता काटकर किया इस अवसर पर क्रीड़ा सचिव अवधेश तिरपाठी प्रतियोगिता के आयोजक वैदिक वि मन्दिर के प्रधानाचार्य सुशील कुमार शर्मा हंस राज कुशवाहा अन्य विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे सनातनधर्म इ का ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बालक वर्ग में सीनियर व जू वर्ग में विजेता रहा वैदिक वि मन्दिर उपविजेता रहा पुरस्कार वितरण उप क्रीड़ा अधिकारी मंजू शर्मा ने किया प्रतियोगिता क्रीड़ा अध्यापक भी एवं सरोजकीदेखरेखमे सम्पन्न हुई अन्त प्रधानाचार्य शर्मा जी ने आते सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया प्रतिभागियों का प्रदेश स्तर पर पहुंचने को प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *